वुज़ू की दुआएँ

Wuzu ki Duaayein

वुज़ू और तयम्मुम शुरु करने की दुआ:

بِسْمِ اللَّهِ

बिस्मिल्लाह 1

तर्जुमा : अल्लाह के नाम से।

वजाहत : रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया उस की नमाज़ नहीं होगी जिसने वुज़ू नहीं किया और उसका वुज़ू नहीं जिसने वुज़ू पर अल्लाह का नाम नहीं लिया।


वुज़ू और तयम्मुम के बाद की दुआ:

اَشْهَدُ أَنْ لا إِلَهَ إِلَّا اللهُ، وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ ، وَ أَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَ رَسُولُهُ – اَللّهُمَّ اجْعَلْنِى مِنَ التَّوَّابِينَ وَاجْعَلْنِي مِنَ الْمُتَطَهِّرِينَ

अश्हदु अल्ला इला-ह इल्लल्लाहु वह्दहू ला शरी-क लहू व अश्हदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह। अल्लाहुम्मज्अल्नी मिनत तव्वाबी-न वजअलनी मिनल मु-त- तहहिरीन। 2

तर्जुमा: मैं गवाही देता हूँ के अल्लाह के सिवा कोई इबादत (परस्तिश ) के लाइक नहीं, वह अकेला है उसका कोई शरीक (साझी, पार्टनर) नहीं और मैं गवाही देता हूँ के बेशक मुहम्मद ﷺ उसके बंदे और उसके रसूल हैं। ऐ अल्लाह मुझ को तौबा करने वालों में से बना और पाक रहने वालों में से बना।

फजीलत : रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया : जो अच्छी तरह वुज़ू कर के यह दुआ पढ़े उसके लिए जन्नत के आठों दरवाज़े खोल दिए जाते हैं, जिस दरवाज़े से चाहे वह जन्नत में दाख़िल हो जाए।

  1. सुनन अबी दाऊद : किताबुत्तहारह ( 101 ) ↩︎
  2. सहीह सुननुत्तिर्मिज़ी लिल अल्बानी : किताबुत्तहारह (1 / 55 ) ↩︎
X
Logo
दुआएँ हिंदी में

Duas in Hindi