छींक की दुआएँ और जमाही के आदाब

Sneezing ki Duaayein aur Jamaahi ke Aadaab

जब किसी को छींक आए तो कहे:

 ٱلْحَمْدُ لِلَّٰهِ

अल्हम्दुलिल्लाह

तर्जुमा : सब तारीफ अल्लाह के लिए है।


सुनने वाला जवाब में कहे:

يَرْحَمُكَ الله

यर-हमुकल्लाह.

तर्जुमा: अल्लाह तुझ पर रहम करे।


फिर छींकने वाला जवाब में कहे: 1

يَهْدِيكُمُ اللَّهُ وَيُصْلِحُ بَالَكُمْ

यहदीकुमुल्लाहु वयुस्लिहु बा – लकुम

तर्जुमा : अल्लाह तुम को हिदायत दे और तुम्हारी हालत दुरूस्त करे। 


गैर मुस्लिम छींक कर अल्हम्दुलिल्लाह कहे तो उसके जवाब में कहें:

يَهْدِيكُمُ اللَّهُ وَيُصْلِحُ بَالَكُمْ

यहदीकुमुल्लाहु वयुस्लिहु बा – लकुम 2

छींक और जमाही के आदाब:

1. रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया के अल्लाह छींक को पसंद करता है और जमाही को नापसंद करता है । 3

2. रसूलुल्लाह ﷺ छींक के वक़्त अपना हाथ या अपना कपड़ा मुंह पर रख लेते और आहिस्ता आवाज़ से छींकते । 4

3. रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया : जमाही लेने वाला हा-हा करता है तो शैतान उस पर हंसता है । 5

4. रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया : जमाही न रोकने से शैतान मुँह में दाखिल हो जाता है । 6

  1. सहीह बुख़ारी किताबुल अदब ( 3 / 483) ↩︎
  2. सुनन अबी दाऊद : किताबुल अदब ( 5038 ) ↩︎
  3. सहीह बुख़ारी : किताबुल अदब (3/482) ↩︎
  4. सुनन अबी दाऊद : किताबुल अदब ( 5029 ) ↩︎
  5. सुनन अबी दाऊद किताबुल अदब ( 5028 ) ↩︎
  6. सुनन अबी दाऊद : किताबुल अदब ( 5026 ) ↩︎
Cheenk ki Dua hindi