दुआए कुनूत और वित्र के बाद की तस्बीह

दुआए कुनूत, वित्र के बाद की तस्बीह | Dua e Qunoot aur Witr ke Baad ki Dua aur Tasbeeh in Hindi

दुआए कुनूत:

वित्र की आखरी रकअत में रूकूअ से पहले यह दुआ पढ़नी चाहिए। 1

اللَّهُمَّ اهْدِنِي فِي مَنْ هَدَيْتَ ، وَ عَافِنِي فِي مَنْ عَافَيْتَ ، وَتَوَلَّنِي فِيمَنْ تَوَلَّيْتَ، وَبَارِكْ لِي فِيمَا أَعْطَيْتَ ، وَقِنِي شَرَّ مَا قَضَيْتَ، فَإِنَّكَ تَقْضِي وَلَا يُقْضَى عَلَيْكَ، وَإِنَّهُ لَا يَذِلُّ مَنْ وَالَيْتَ ، تَبَارَكْتَ رَبَّنَا وَ تَعَالَيتَ۔

अल्लाहुम्मदिनी फीमन हदैत, वआफिनी फीमन आफैत व तवल्लनी फीमन तवल्लैत, वबारिक ली फीमा अस्त, वकिनी शर-र मा कज़ैत, फइन्न-क तकज़ी वायुकज़ा अलैक, वइन्नहू ला यजिल्लु मंव वालैत, तबारक – रब्बना व तआलैत. 2

दुआ के खातिमह पर यह दरुद पढ़ना चाहिए :

( व सल्लल्लाहु अलन्नबिय्य )  3

तर्जुमा : ऐ अल्लाह ! मुझे हिदायत दे उन में जिन को तूने हिदायत दी और मुझे आफियत (चैन) दे उन में जिनको तूने आफियत दी और मुझे दोस्त बना उन में जिन को तूने दोस्त बनाया और मुझे बरकत दे उस में जो तूने मुझे दिया है और मुझे उस बुराई से बचा जिस का तूने फैसला किया है, पस बेशक तू ही फैसला करता है और तेरे ऊपर किसी का फैसला नहीं होता, बेशक वह ज़लील नहीं होता जिस को तू दोस्त रखे, तू बरकतवाला है हमारे रब और तू बुलंद ( ऊँचा, अज़ीम ) है। 

(और अल्लाह की रहमत हो नबी पर)


वित्र के बाद की तस्बीह:

यह तस्बीह तीन बार पढ़नी चाहिए । तीसरी बार ऊँची आवाज़ से खींच कर पढ़नी चाहिए। 4

سُبْحَانَ الْمَلِكِ الْقُدُّوسِ

सुब्हान मलिकल कुददूस.

तर्जुमा : पाक है मुकद्दस बादशाह।

  1. सुनन इब्ने माजह: इक़ामतिस्सलात ( 1182) सुन्नुन्नसई : कयामुल्लैल (1699) ↩︎
  2. सहीह तिर्मिज़ीलिलअलबानी : किताबुलवित्र ( 1/464) ↩︎
  3. तफसीर इब्ने कसीर : सूरह अहज़ाब आयत 56 की तफसीर । ↩︎
  4. सुननुन्नसई : किताबु कयामिल लैल (1753) ↩︎
Dua e Qunoot in Hindi, Qunoot e Witr, दुआ ए कुनूत हिंदी में , Dua e Qunut e witr
Dua e Qunoot in Hindi, Qunoot e Witr, दुआ ए कुनूत हिंदी में , Dua e Qunut e witr